नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में हल्द्वानी की तरफ जा रहे युवक की एक कार से भिड़ंत हो गई। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे चीता पुलिस के शिवराज सिंह राणा ने तत्काल ही उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा ।
जानकारी के अनुसार नगर के ज्योलिकोट क्षेत्र में एक युवक नैनीताल से अपनी बाइक संख्या यूके 04 एच 8661 से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था, इस बीच नैनीताल की तरफ आ रही कार संख्या यूके 04 एच 9961 की बाइक सवार से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच मौके पर छुट्टी खत्म कर नैनीताल वापसी कर रहे चीता पुलिस हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने घायल को टक्कर मार कर जा रही कार को रुकवाया औऱ तत्काल ही कार सवार को सख्त चेतावनी देते हुए युवक को सही सलामत अस्पताल पहुचाने व उसका इलाज करवाने की हिदायत दी। जिसके बाद कार सवार ने उसे गाड़ी में बैठाकर हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उसका उपचार चल रहा है।