जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को जिला कार्यालय नैनीताल में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं लम्बित शिकायतों/समस्याओ की निस्तारण संबंधी समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा के दौरान डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को लाभार्थीपरक योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुचाने हेतु प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी स्थानीय जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों को होनी चाहिए जिसके लिए विभाग संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए जनप्रतिनिधियों को शिविर के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को सभी विकासखंडों में विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए एक एक कैंप स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। UDID कार्ड हेतु दिव्यांगजनों की विकासखंड वार सूची तैयार करते हुए शिविर मे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगों व्यक्तियों की जांच के उपरांत UDID कार्ड शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 2021 से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में करते हुए दस दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया एवम न्यायपंचायतों में लग रहे शिविरों में कितने पात्र व्यक्ति विभिन्न विभागों की योजना से लाभान्वित हुए उनकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए। बैठक मे डीएम ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त पेेशन एव अन्य समस्या एवं शिकायतों के शिकायतकर्ता से वार्ता कर तीन दिन के भीतर समाधान करते हुए पोर्टल पर निस्तारण की रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घंडियाल, जिला अर्थ संख्याधिकारी डॉ. मुकेश नेगी उपस्थित थे।