नैनीताल। मुख्यालय के समीप ज्योलिकोट क्षेत्र में जंगल में एक पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को फंदे से निकाल कर अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार मुख्यालय के समीप ज्योलिकोट चौपड़ा गांव निवासी संतोष जीना (26) बीते दिन से घर से लापता था ल, जिसके बाद मंगलवार को उसका शव चौपड़ा के जंगल मे एक पेड़ से लटका हाउस पाया गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया है।
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।