भवाली में आशा 24 को करेंगी धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट प्रवीण कपिल
भवाली। ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने 24 सितंबर काे एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया हैं। यूनियन ने यह फैसला उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा 20 सितंबर तक आशाओं के मासिक मानदेय पर शासनादेश जारी करने के फैसले को पूरा न करने पर लिया हैं।
आशाआे ने बताया कि उत्तराखण्ड की आशाएँ भी पूरे देश में आशाओं के लिए एक समान वेतन लागू करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन, पेंशन आदि की मांग कर रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन पर सेवा के नाम पर शोषण झेल रही आशाओं ने आंदोलन स्थगित किया था। लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा नहीं किया। जिससे उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन 24 सितंबर को देश भर की आशाओं के साथ एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल में भी शामिल होगी। आशा यूनियनों के राष्ट्रीय समन्वय और स्कीम वर्करों के राष्ट्रीय फेडरेशन ने 24 सितंबर को एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है। यदि तब भी मांगे पूरी नहीं की गई तो संघर्ष को तेज किया जायेगा और देहरादून कूच कर सरकार को घेरा जायेगा। इस दौरान इंदू बाला, दीपा कनवाल, अनीता आर्य, सुनीता, हेमा पाठक, पदमा दरमवाल समेत कई लोग माैजूद रहे।