नैनीताल : पुलिस ने हूटर बजाने पर पर्यटकों के खिलाफ करी कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। यूपी से नैनीताल घूमने आए 4 पर्यटक तल्लीताल क्षेत्र में हूटर बजाते हुए नैनीताल की तरफ आ रहे थे इस बीच सार्वजनिक स्थान पर हूटर बजाने पर पुलिस ने पर्यटको के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल रूसी बाईपास क्षेत्र में यूपी के 4 पर्यटक अपनी कार संख्या यूपी 22 ए एक्स 8620 से तेज आवाज में हूटर बजाते हुए नैनीताल की तरफ आ रहे थे इस बीच कई अन्य लोगो ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नही माने जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही चिता पुलिस हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने चेकिंग के दौरान पर्यटको को रूसी बाईपास पर धर दबोचा और कार के बोनट से हूटर को निकालने की कोशिश की इस बीच पर्यटको की पुलिस के साथ नोकझोक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पर्यटको पर कार्रवाई कर दी।

एसो रोहिताश सिंह सागर ने बताया की सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में हूटर बजाने पर यूपी निवासी 4 युवको पर 2000 रुपये की कार्रवाई की गई है साथ ही सभी को सख्त हिदायत दे कर छोड़ दिया गया है।
वही रूसी चेक पोस्ट पर चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा से की चेकिंग की दौरान गाड़ी को रोक लिया गया और उसका बोनट खोलकर देखा गया तो हूटर निकाला जिसे वहां से निकाल ज़ब्त कर लिया। माफी मांगने पर गाड़ी का 2000 का चालान कर हिदायत देकर छोड़ा गया


Spread the love
error: Content is protected !!