नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल की ओर से स्थानीय पार्किंग में लोकल वाहनों को हटाने की मुनादी की जा रही है, जिससे पर्यटकों को पार्किंग के लिए स्थान मिल सके और नगर में जाम की स्थिति से निजात मिल सके।
मालूम हो कि इस समय नैनीताल में पर्यटक सीजन चरम पर है और नगर में वाहनों का अत्यधिक दबाव है। पालिका के अधीन डीएसए कार पार्किंग, अशोक कार पार्किंग, मेट्रोपोल कार पार्किंग, अंडा मार्केट और बीडी पाण्डे के समीप स्थित कार पार्किंग इस समय सुबह से ही फुल हो जा रही हैं। सुबह से ही स्थानीय लोग यहां अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं, जिससे पर्यटकों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही है और वह रोड किनारे अपने वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे अनावश्यक रूप से शहर में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। साथ ही दुर्घटना की सम्भावना बनी रही है।
इसे देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा के निर्देश पर मुनादी की जा रही है, जिसमें स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे वाहनों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए अपने वाहनों को उपरोक्त कार पार्किगों से हटाते हुए सूखाताल क्षेत्र अथवा अन्य किसी सुरक्षित क्षेत्र में पार्क खड़े करें ताकि उपरोक्त पार्किंग क्षेत्रों में पर्यटक वाहनों के लिए समुचित स्थान उपलब्ध हो सके और नगर क्षेत्र में सार्वजनिक मार्गों अथवा बेतरतीब खड़े वाहनों को पार्क किया जा सके। जिससे यातायात सुगम बना रहे। अधिशासी अधिकारी के आदेश पर पालिका टीआई हिमांशु चंद्रा व मोहन सिंह चिलवाल द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर की जनता को सूचित किया जा रहा है।
Rohit Verma
संपादक