लगातार हो रही वर्षा से जीवन अस्त व्यस्त
प्रवीण कपिल
भवाली रविवार से हो रही लगातार वर्षा से भवाली ओर उसके आसपास के क्षेत्र की जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है मंगलवार को यातायात बाधित होने से जनता को दूध और अखबार जनता को नही मिल सके वही विद्युत नही होने से मोबाइल व अन्य विद्युत उपकरण चार्ज नही होने से जनता परेशान रही विद्युत सप्लाई न होने से पानी सप्लाई में भी फर्क पड़ सकता है वही कई स्थानों में भूस्खलन ओर घरों में पानी घुसने की शिकायतें मिल रही है वर्तमान में लगातार वर्षा जारी रहने से आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है
Rohit Verma
संपादक