वर्षा से हुआ नुकसान

Spread the love

 

प्रवीण कपिल

भवाली ।विगत 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भवाली में अनेक स्थानों की खबरें अभी मिल रही है ।भवाली मल्ली बाजार में स्थित नारायण निवास मल्ली बाजार में कल रात ८ :३० pm बजे के आसपास नारायण निवास के ऊपर वाली रोड से भारी भारी मात्रा में मलबा गिरने से मकान की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें रह रहे तीन किराएदार बड़ी मुश्किल से बच गए। मकान मालिक मोहन बिष्ट का कहना है कि वह विगत 3 वर्षों से लगातार नगर पालिका भवाली को इस दीवार के पुनर्निर्मार्ण के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए थे। भावन को ऊपर की सड़कों और दीवारों से पत्थर गिरने से हो रहे नुकसान की सूचना बार-बार दे रहे थे और आशंका व्यक्त कर रहे थे कि यह कोई बड़ा हादसा हो सकता है । यह नगरपलिका की घोर लापरवाही दर्शाता है । दूसरी
जगह तमतूरा में राज के मकान की लेंटर में एक पेड़ गिरने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।हालांकि उस पर रहने वाले 6 लोग सुरक्षित बच गए हैं कल रात बहुत तेजी से बारिश होने के कारण शिप्रा नदी अपने उफान पर थी और मल्ली बाजार स्थित काली मंदिर के निचले तल में पानी घुसने से क्षति हुई है लेकिन कोई जनहानि की समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। भवाली नगर पालिका द्वारा आज दिन में लाउडस्पीकर के द्वारा यात्रियों को सूचित किया गया गया कि जो भी यात्री मार्ग डैमेज होने के कारण या भवाली में जो असुरक्षित लोग भवाली पालिका बैंकट हॉल में आ सकते हैं और उनको आज पालिका द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है। प्रशासन द्वारा जारी रेड अर्लट के बाद पिछले 48 घन्टो से हो रही बारिश से भवाली व उसके आस पास तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है । भारी बारिश ने जहाँ आम जन जीवन को प्रभावित किया है , वही कई मकान , दुकान, मार्ग जमींनदोज हो गये है। कई जगहो पर पर्यटक भी फँस गये है । वही रामगङ् के झूतिया कसकूना में बादल फटने से मकान ध्वस्त हो गया है । जिसमें कि दस लोगो की मृत्यु हुई है । भवाली में नाले में टाटा सूमो बह गई । वही डिविटो स्कूल की दीवाल व पहाड़ ढंस गया। वही रामगड़ रोड पर एक दुकान बह गई। जबकि दूसरी दुकान खतरे की जद में आ गई है । हरसौली में वार्ड मैम्बर मुकेश कुमार, बाँबी, राकेश कुमार व तुलसी भट्ट का मकान भी इस आपदा की चपेट में आये है ।गिरीश डालाकोटी की गौशाला ढहने से एक पशु की दबने से मौत हो गई । लोगो का कहना है कि इतना डरावना तबाही का मंजर उन्होने कभी नही देखा है । प्रशासन को अतिशीघ्र कार्रवाही की आवशकता है।


Spread the love
error: Content is protected !!