उत्तराखण्डः 2 अप्रैल को रुद्रपुर में बड़ी जनसभा करेंगे पीएम मोदी! भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, तैयारियां तेज

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजनीतिक पार्टियों द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां व जनसभाएं की जा रही हैं। इसी कड़ी में आगामी 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर के मोदी मैदान में बड़ी जनसभा करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपाईयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पीएम मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से प्रधानमंत्री की तरफ से कुमाऊं के बीजेपी के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया जाएगा। इस दौरान रुद्रपुर के किच्छा बाईपास रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने मैदान जो मोदी मैदान के नाम से प्रसिद्ध है उसमें एक विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को लेकर लोगों से अपील करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए लोगों में काफी उत्साह है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी मेहनत और लगन से कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं और रुद्रपुर में दिन रात प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!