नैनीताल : डेंगू की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मिले विशेष बजट– ब्लॉक प्रमुख

Spread the love


भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष बजट उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि पंचायत प्रतिनिधि गांवों में दवा छिड़काव व फागिंग का कार्य कर सकें। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा पहाड़ की भौगोलिक स्थिति भिन्न है। घर घर जाकर फॉगिंग करने के किए सरकार को भी पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष बजट देने की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि पंचायत प्रतिनिधि अपने ग्राम सभाओं में दवा का छिड़काव व फागिंग कर सके। बताया कोरोना काल में भी पंचायत प्रतिनिधियों ने डटकर मुकाबला कर ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने का काम किया।‌ कहा पंचायतों‌ के पास सीमित संसाधनों के होने के बाद भी अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं। उन्होंने पंचायतों के डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है। कहा उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दवा छिड़काव का अभियान लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग की जा रही है। बता दें ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने का बीड़ा उठाया है। वह खुपी, भूमियाधार, डोब ल्वेशाल, नगारीगांव, महरागांव, घोडाखाल आदि सार्वजनिक क्षेत्रों में फॉगिंग करा चुके हैं‌। उन्होंने लोगों से आस-पास स्वच्छता रखने की अपील की। बताया ब्लॉक के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द फॉगिंग की जाएगी। इस दौरान प्रधान हेमा आर्य, गणेश जोशी, बीडीसी कमल गोस्वामी, पूर्व प्रधान संजय कुमार, नवीन क्वीरा, धीरेंद्र जीना, कुंदन जीना, कमल कुल्याल, सूरज जीना आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!