नैनीताल। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कल मंगलवार को एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर रहेंगे। निजी सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को 10ः30 बजे सहस्रधारा हैलीपेड देहरादून से हैली द्वारा प्रस्थान कर 11ः25 बजे कैलाखान आर्मी हैलीपेड पहुचेंगे, जहां से वह नैनीताल क्लब पहुचकर और सतपाल महाराज द्वारा नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी भारत सरकार तथा संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के सहयोग से राष्ट्रीय चित्रकला शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिसके बाद लोनिवि रामनगर-काशीपुर मार्ग के हल्दुवा थारी कन्दला मार्ग के पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य,रामनगर ट्रांसपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण तथा रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौड़ीकरण व पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास करने के साथ ही विभागीय योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
Rohit Verma
संपादक