सब्जी खरीदने के साथ 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को सब्जी के नीचे रखकर छुपाकर तस्करी करने वाले अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफतार

Spread the love

नैनीताल। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एव आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अभियान के तहत भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू के द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की सुबह 08.35 बजे सिमलिया बैंड खनस्यू में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या uk.04.cb/2532 को रोक कर चैक किया गया तो के कब्जे से 144 पव्वे (तीन पेटी) अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नम्बर 1 व्हिस्की मार्का अवैध शराब बरामद कर चालक/ अभियुक्त 1. रमेश सिंह बिष्ट पुत्र दान सिंह निवासी झरगांव तल्ला थाना खनस्यू जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया उक्त पिकअप को कब्जे पुलिस लिया गया, इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना खनस्यू में मुकदमा धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना so भुवन सिंह राणा द्वारा की जा रही है ।पुलिस टीम में कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल विनोद यादव – कांस्टेबल जयकिशन राणा


Spread the love
error: Content is protected !!