कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में जिलाधिकारी ने उपलब्ध करवाई आवश्यक सेवाएं

Spread the love




आज प्रभावित क्षेत्र में लगभग 10 हज़ार लीटर दूध, 02 गाड़ी अंडे और ब्रेड, 06  गाड़ी राशन, 06 ट्रक सब्ज़ी और 04 गैस गाड़ी की आपूर्ति की गई। चार गैस गाड़ी में दो गाड़ी भारत की और दो गाड़ी इनडेन गैस की थी जिसे मिलाकर कुल  400 सिलेण्डर की आपूर्ति की गई। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपूरा में 65 की ओपीडी भी दर्ज हुई।

हल्द्वानी – जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में सोमवार सुबह को बड़ी मात्रा में फल, सब्जी, दूध, व गैस सहित आवश्यक सेवाओं का वितरण किया गया।

रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जोनल मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई और उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा की निगरानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में भारी मात्रा में आवश्यक सामग्री जिसमें दूध, सब्जियां,  गैस, सिलेंडर दवाइयां सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र को सुचारु किया गया है। इसके अलावा शांतिपूर्वक तरीके से बनभूलपुरा के प्रत्येक क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!