देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर माह में उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच सकतें हैं। पीएम मोदी के उत्तराखंड आने की चर्चाएं हो रही हैं की वह अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में यहां पहुंच सकतें हैं।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अपने उत्तराखंड के भ्रमण के दौरान प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन कर सकतें हैं। वही 12 अक्टूबर को वह चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग में आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। इस बीच वह यहां की स्थानीय लोगो से भी वार्ता करेंगे। पीएम मोदी के उत्तराखंड आने की चर्चाएं तेज हो रहीं हैं। जिसको लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर अलर्ट है।