प्रवीण कपिल
भवाली,उतराखण्ड चाय विकास बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विकासखंड बेतालघाट व रामगढ़ व विकासखण्ड धारी के अंतर्गत 20 octubr को आयी दैवीय आपदा के कारण काफी जमीनों व नर्सरी में लगे चाय के पौधों को काफी नुकसान हो गया चाय विकास बोर्ड घोड़ाखाल के फील्ड सहायक आन सिह महरा ने बागानों व नर्सरियों में जाकर नुकसान का आकलन किया महरा के अनुसार विकासखण्ड बेतालघाट के अंतर्गत चाय नर्सरी गरमपानी 34425 चाय के पेड़ पूर्ण त नष्ट हो चुके हैं इशी प्रकार 27 काश्तकारों की भूमि पर लगे 11260 पौधे बेतालघाट से लगे अन्य नर्सरियों में नष्ट हो चुके है विकास खण्ड रामगढ़ के अन्तर्गत बादल फटने से चाय नर्सरी झुतिया88257 चाय के पौधे व 5 काश्तकारों के जमीन पर लगे बागान के5600 पौधे समाप्त हो गए
इसी क्रम में विकास खण्ड धारी के अंतर्गत ग्रामसभा पनियाली में7390 पौध ग्राम सभा गुनियलेख मे7650 पौध चाय नर्सरी पदमपुरी में 2000 पौध ग्राम सभा पुट गॉव में चाय नर्सरी की सिंचाई पाइपलाइन ध्वस्त होगयी। चाय बागान स्यामखेत के अंर्तगत1 हेक्टेयर जमीन पर लगे पौध व तार बाढ़ एंगिल गधेर में बह कर दब के नष्ट हो गए आपदा से हुवे नुकसान के आकलन का पत्र चाय बागान घोड़ाखाल के प्रबंधक नवीन पांडे के द्वारा उपजिलाधिकारी कोशिया कुटोली व नैनीताल एवं धारी के उपजिलाधिकारी को दे दिया गया है ताकि समन्धित नुकशान की भरपाई हेतु आवश्यक कार्यवाही हो सके