अव्यवस्थाओं का अड्डा बना परिवहन निगम का हल्द्वानी बस अड्डा! लापरवाह रोडवेज प्रबंधन से यात्री परेशान

Spread the love

प्रदेश के परिवहन निगम के हल्द्वानी बस स्टेशन में एक बार फिर से अव्यवस्थाएं देखने को मिली। स्टेशन में जहां एक तरफ प्राइवेट बस खड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ डिपो कार्यालय के पूछताछ केंद्र के सामने रोडवेज कर्मचारियों ने पार्किंग बना दी है। वैसे तो रोडवेज कर्मचारी डिपो में भारी अव्यवस्थाएं होने की बात करते हैं लेकिन यहां इसके बिल्कुल उलट हो रहा है। इन अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दोपहिया वाहनों को पार्क करने से पूछताछ केंद्र में बसों के आवागमन की जानकारी लेने के लिए आने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है। लेकिन रोडवेज प्रबंधन अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। पूर्व में भी रोडवेज स्टेशन में प्राइवेट वाहनों के सवारी भरने का मामला सामने आया था जिस पर परिवहन निगम के साथ ही परिवहन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की बात कही थी। लेकिन एक बार फिर रोडवेज स्टेशन में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। रोडवेज स्टेशन में जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। बसों को अपनी निश्चित स्थान पर पार्क करने में और यात्रियों से भरी बसों के आवागमन में असुविधा हो रही है। बसों के साथ ही स्टेशन से गुजरने वाले अन्य वाहन भी कई बार जाम में फंस जाते हैं। मटर गली तथा आसपास के अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोग रोडवेज स्टेशन को अपनी निजी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। बीते दिनों पुलिस प्रशासन ने ऐसे दोपहिया वाहनों का चालान किया था। लेकिन इसके बावजूद भी आड़े – तिरछे खड़े दोपहिया वाहन नजर आते हैं। बाईट दिन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में एक महिला स्टेशन के संचालन कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंची। महिला संचालन कार्यालय में आकर फूट – फूट कर रोने लगी। महिला ने बताया कि उसे ज्योलीकोट जाना था। वह नैनीताल जाने वाली बस में बैठी लेकिन बस की महिला परिचालक ने ज्योलीकोट की सवारी को बस में नहीं बैठाने की बात कहकर उसे बस से उतार दिया। इस पर संचालन कर्मी ने महिला को शांत कराया और संबंधित बस के बारे में पूछा और उसके पास ले जाने को कहा। संचालन कर्मी बस के पास गया और संबंधित बस परिचालक से महिला यात्री को बैठाने को कहा लेकिन बस वहां से निकल गई। इसके बाद लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद कर्मी ने महिला को बागेश्वर डिपो की नैनीताल जाने वाली बस में बैठाया। पूर्व में भी कुछ यात्रियों ने इस तरह की शिकायत की थी। यात्रियों का कहना था कि नैनीताल मार्ग की बसें लोकल की सवारियों को नहीं बैठा रहीं हैं और मार्ग के बीच में पड़ने वाले यात्रियों के बस रोकने का इशारा करने पर भी चालक, परिचालक बस नहीं रोकते हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!