उत्तराखंड में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट! गर्मी से राहत

Spread the love

उत्तराखंड में सोमवार देर रात बारिश बाद सुबह पहाड़ से मैदान तक बादल छाए रहे। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की धूप खिल गई। वहीं, दोपहर बाद फिर मौसम ने करवट बदली और पहाड़ से मैदान तक बारिश हुई। देहरादून, ऋषिकेश विकासनगर, टिहरी,उत्तरकाशी में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, लेकिन इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।


Spread the love
error: Content is protected !!