और जब युवराज सिंह और केविन पीटरसन में हुई तीखी नोकझोंक

Spread the love

नई दिल्ली। युवराज सिंह और केविन पीटरसन क्रिकेट की दुनिया के दो ऐसे नाम हैं जिन्हें हर क्रिकेट फैन ने बहुत प्यार दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों के लिए जबरदस्त खेल दिखाया है। अक्सर फील्ड पर दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती थी लेकिन इस बार ये दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल को लेकर भिड़ गए। आपको बता दें फुटबॉल की प्रचलित प्रीमियर लीग जारी है। रविवार देर रात हुए मुकाबले में चेल्सी एफसी (Chelsea FC) ने टॉटेनहम को 3-0 से मात दी। वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 2-1 से हराया। इसी को लेकर चेल्सी के प्रशंसक केविन पीटरसन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। पीटरसन ने अपने पसंदीदा फुटबॉल क्लब की तारीफ करते हुए लिखा कि,’प्रीमियर लीग को कैंसिल करके चेल्सी को ट्रॉफी दे देनी चाहिए। इस सीजन में चेल्सी (CFC) से अच्छी कोई टीम है ही नहीं।’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन हैं और उन्हें पीटरसन की ये बात हजम नहीं हुई। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि,’आपकी टीम के भी 13 पॉइंट्स की हैं 31 नहीं।’ प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेल्सी, लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड 4 मैचों में जीत और एक-एक ड्रॉ खेलने के बाद क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसी को लेकर युवराज ने अंग्रेज खिलाड़ी को जवाब दिया। यहीं पर नोकझोंक खत्म नहीं हुई। इसके बाद पीटरसन ने फिर युवराज के कमेंट का रिप्लाई किया और उनकी पसंदीदा टीम के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर तंज कसते हुए #CR7 के साथ लिखा कि,’आपकी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बढ़ती उम्र के आइकन हैं।’ युवी फिर शांत नहीं रहे उन्होंने फिर रिप्लाई किया और लिखा कि,’हमारे बढ़ती उम्र के आइकन ही लीग के कई युवा खिलाड़ियों से तेज हैं। आगे के सीजन के लिए गुड लक।’ युवराज के इस कमेंट पर केविन पीटरसन ने एक बार फिर रिप्लाई करते हुए लिखा कि,’ये दिखाता है कि आपकी टीम कितनी बकवास है। 40 साल का खिलाड़ी आपका बेस्ट प्लेयर है। उन्हें फरवरी में खेली जाने वाली हमारी लीजेंड सीरीज का हिस्सा होना चाहिए।’ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के इस कमेंट का सिक्सर किंग ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। युवराज ने लिखा कि,’जी हां इस बकवास टीम ने ही सबसे ज्यादा बार प्रीमियर लीग का टाइटल जीता है। गुड लक आपको अपनी टीम के लिए।’ गौरतलब है कि 1889 से 2021 तक प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैनचेस्टर यूनाइटेद ने 20 टाइटल पर कब्जा जमाया है। वहीं केविन पीटरसन के पसंसदीदा फुटबॉल क्लब चेल्सी ने सिर्फ 6 बार ही जीत का स्वाद चखा है।


Spread the love
error: Content is protected !!