भवाली में पुलिस को चैकिंग के दौरान कई होटलों व रिसॉर्ट में मिली अनियमिताएं

Spread the love

भवाली क्षेत्रांतर्गत होटल/रिजॉर्ट्स में कर्मचारी सत्यापन ना पाए जाने पर रिजॉर्ट मालिकों के विरुद्ध पुलिस ने की चालानी कार्यवाही।
बता दें की रिजॉर्ट/होटलो में अनियमितताओ की जांच हेतु एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश कुमार मालिक के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत व चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार व चौकी प्रभारी क्वारब बालकृष्ण आर्या की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली भवाली एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटल/रिसॉर्ट/ होमस्टे की चेकिंग की गई।
इसके साथ ही होटल/ होम स्टे/रिसॉर्ट पर कार्यरत कर्मचारी गणों के सत्यापन चेक किए गए। जिसमें जांच में 04 होटलो में कर्मचारियों का सत्यापन नहीं पाया गया। जिसपर पुलिस ने 3 होटल मालिको के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत ₹10000-10000/- के कोर्ट चालान व एक होटल संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में नगद चालान की कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीम में एचसीपी नारायण प्रकाश, गोविंदी टम्टा, कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह, पंकज पांडे व पवन राणा शामिल रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!