श्री रामसेवक सभा द्वारा कुरमांचली शैली पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन 26सितंबर से 5अक्टूबर तक किया जाएगा ।श्री रामसेवक सभा भवन में 6 अक्टूबर को राम राज्य भिषेक होगा ।5अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर डी एस ए मैदान में रावण कुंभकरण के पुतला दहन के साथ भजन संध्या तथा राम रावण युद्ध होगा।इस बार रावण के छोटे पुतले को मल्लीताल बाजार में भी घुमाया जायेगा। मुख्य आकर्षण राम बारात भी होगी।।बाल कलाकारों द्वारा दो माह से तालीम के मध्यम तैयारी की है।प्रभात साह गंगोला कन्नू साह मनोज जोशी अजय कुमार नवीन बेगाना द्वारा तालीम संपन्न कराई गई ।रामलीला के मंचन की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें मनोज साह मनोज जोशी जगदीश बवाड़ी विमल चौधरी विमल साह भीम सिंह कार्की शामिल है। नैनीताल का दशहरा कुरमाचली शैली को प्रदर्शित करता है जिसमें आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा । श्री रामसेवक सभा ने सभी को नवरात्रि के बधाई दी है तथा बाल कलाकारों के उत्साह वर्धन तथा भगवान राम की लीला हेतु सभी को आमंत्रित किया है।
