भवाली– एरो इंस्टीट्यूट में “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन – हमारे महान शिक्षाविद और दार्शनिक” विषय पर आयोजित पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, शालिनी को मिला द्वितीय स्थान

Spread the love

भवाली में रामगढ़ रोड़ स्थित एरो इंस्टीट्यूट में छात्र छात्राओं ने केक कटकर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान संस्थान द्वारा “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन – हमारे महान शिक्षाविद और दार्शनिक” पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता देश के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। मिश्रित मोड यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी गई। प्रतिभागियों की अंतर्दृष्टिपूर्ण प्रस्तुतियों में डॉ. राधाकृष्णन के जीवन के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया गया, जिसमें उनकी शिक्षा, करियर, राजनीतिक जीवन, दर्शन के क्षेत्र में कार्य, संविधान सभा में भूमिका और उनके प्रसिद्ध कार्य शामिल हैं।
संस्थान के प्रबंधक हितेश साह ने छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन के अनुकरणीय व्यक्तित्व के बारे में शिक्षित करने के लिए शिक्षिका प्रियंका चिलवाल की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी सभी उपलब्धियों और योगदानों के बावजूद, डॉ राधाकृष्णन जीवन भर शिक्षक बने रहे क्योंकि वे राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षकों की भूमिका में दृढ़ता से विश्वास करते थे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रियांशी आर्य ने प्रथम, शालिनी आर्य ने द्वितीय व संजय जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक हितेश साह, प्रियंका चिलवाल, हंसा जोशी, चेतना सनवाल, गायत्री टम्टा, बीना जोशी, अजय पाल सहित संस्थान के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!