भवाली में धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती, कई कार्यक्रम हुए आयोजित

Spread the love

भवाली: भवाली में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य चौराहे में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व कार्यक्रम में पहुंचे अथियों द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली , जीजीआईसी भवाली , यूए पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं कार्यक्रम के संयोजक खजान भट्ट ने मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य को शॉल ओढ़ाकर व बैज लगाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जीबी पंत की जयंती के उपलक्ष्य में सभी विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनके विजेताओं को पंत जयंती के उपलक्ष प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने कहा कि हिमालय पुत्र पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने विश्व भर में उत्तराखंड को पहचान दिलाई है। वह स्वतंत्रता सेनानी रहे और प्रधानमंत्री रहकर देश की सेवा की। उनकी 135 वी जयंती पर हम सभी उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते है।

इस दौरान हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि हमें पंत जी के आदर्शों को अपनाते हुए निस्वार्थ भाव से राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा।

उन्होंने कहा कि पंत जी की उपलब्धियां देश व प्रदेश के चारों दिशाओं में प्रदर्शित हैं, पंत जी ने अपने व्यक्तित्व के आधार पर ही महानता को प्राप्त किया हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इसी के साथ हेम चंद्र आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खूब पढ़े और अपने माता-पिता देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

इस दौरान सह संयोजक पंकज अद्वेति, लवेंद्र क्वीरा, हेम आर्य, मोहन बिष्ट, नीमा बिष्ट, खष्टी बिष्ट, आशु चंदोला, धीरज पढालनी, धनश्याम बिष्ट, किशन अधिकारी, सूरज मेहरा, केसी लोहनी, प्रशांत जोशी, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे,


Spread the love
error: Content is protected !!