प्रवीण कपिल
जिला विधिक प्राधिकरण की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर सरकारी योजनाओ व कानूनों की दी जानकारी
भवाली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। जिसके तहत मंगलवार को टीम के पीएलवी ने रामगढ़ के हली, तीतौली, शकुना गाँव मे डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओ व कानूनों की जानकारी दी गई।
पीएलवी धीराज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को विधिक साक्षरता और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान नवल पांडे, गोविंद सिंह नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।