भवाली- भाजपा नेता सुबोध उनियाल के बयान पर भड़के आप कार्यकर्ता,फूंका पुतला

Spread the love



भवाली: भाजपा नेता सुबोध उनियाल के बयान पर आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। भवाली के तिरछाखेत में आप कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी डा भुवन चंद्र आर्य के नेतृत्व में भाजपा नेता सुबोध उनियाल का पुतला फूंका।

विधनसभा प्रभारी डॉ.भुवन चंद्र आर्य ने बताया कि कैबिनेट मंत्री और नरेंद्र नगर विधानसभा से एमएलए सुबोध उनियाल का एक भड़काऊ बयान सामने आया है ।जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर यह आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को हरामखोर बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह बात जानने योग्य है कि अभी तक बीजेपी और कांग्रेस के शासनकाल में इन्होंने अपनी तरफ से कोई सुविधा जनता को नहीं दी है और अब जब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड राज्य के लिए अच्छी कार्य नीतियां सामने ला रही है तो इनको समस्या हो रही है। आर्य ने कहा सब जानते हैं कि उत्तराखंड राज्य की जनता ने अभी तक कांग्रेस और बीजेपी को ही वोट दिया है क्योंकि उनके सामने तीसरा कोई विकल्प नहीं था अब आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरा विकल्प सामने आ गया है और अच्छी कार्यप्रणाली लेकर आया है तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां इस चीज का विरोध कर रही है सरकार की तरफ से नेताओं को इतनी सारी सुविधाएं मिल रही है तब उस पर कोई कुछ नहीं बोलता। लेकिन जब योजना उत्तराखंड राज्य के लिए आ रही है तो इनको तकलीफ हो रही है।

इससे यही साबित होता है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस हो उनको अपनी सीट खोने का डर सताने लगा है। सुबोध उनियाल का भड़काऊ भाषण भी इसी श्रेणी में आता है। आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के लिए हरामखोर शब्द का प्रयोग पूर्णता अमान्य है ऐसे बयान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरीके की बातें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के अंदर की खामियां उजागर करता है।



इसी के साथ आप कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी डॉ. भुवन चंद्र आर्य के नेतृत्व में नगारी गांव, तिरछाखेत, आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन चलाया। इस दौरान प्रभारी डॉ भुवन चंद्र आर्य ने जनता से जनसमर्थन की अपील की साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी प्रति माह 1000 रुपए दिए जाने के तहत सैकड़ों महिलाओं के गारंटी कार्ड भरवाए।

इस दौरान कार्यक्रम में नैनीताल विधानसभा प्रभारी डा भुवन चन्द्र आर्या, भवाली नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ,विनोद मेहता, सतीश चंद्र ,कमल दुर्गापाल, हरीश सिंह, सोनू, लोकेश , अंकुर , भुवन लाल, रघुवीर सिंह, हरीश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!