नैनीताल- नगर के तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे 80 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
बता दे कि 31st और न्यू ईयर को लेकर नगर में लगातार पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अनाउंसमेंट के जरिए लगातार लोगों से मास्क पहनने व सामाजिक दूरी रखने की अपील कर रही है। बावजूद इसके भी कई लोग इन बातों को अनसुना कर बिना मास्क के घूमते नजर आए, जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर आवाजाही कर रहे 80 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना कोविड नियमो का उल्लंघन करने पर 80 लोगों के खिलाफ मास्क न पहनने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।