कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित हुई एलुमनाई मीट

Spread the love


नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रशासनिक भवन के सभागार में एलुमनाई मीट संपन्न हुई। कुलपति प्रो० दीवान एस रावत के पहल पर आयोजित एलुमनाई मीट की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रो० संतोष कुमार द्वारा की गई। एलुमनाई मीट में कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनाई एवं मुख्य अतिथि पूर्व सचिव  वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत  सरकार श्री हेम पांडे द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय से पढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित हो चुके विद्यार्थियों ने एलुमनाई मीट में अत्यंत उत्साहित होकर भाग लिया।

कार्यक्रम संयोजक प्रो० ललित तिवारी ने सर्वप्रथम सभी एलुमनी सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में बिताए क्षणों को जीवंत करने के लिये सभी एलुमनी सदस्यों को अपने विचार सांझा करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया।

उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सचिव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार श्री हेम पांडे ने कहा कि एल्युमिनी मीट उस वक्त बेहतरीन हो जाती है जब इस मुलाकात की पीछे कोई संकल्प हो।आपने अक्सर देखा होगा, जो छात्र जिस भी संस्थान से पढ़ कर निकले हैं वह उस संस्थान को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं। 

वरिष्ठ प्राध्यापक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रो० संतोष कुमार ने कहा कि एलुमनाई मीट के आयोजन का मकसद पुराने पलों और पुराने रिश्तों का जश्न मनाने साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने से है। साथ ही पूर्व छात्रों को कॉलेज के परिसर में हुए परिवर्तनों और घटनाक्रमों में हुए बदलावों को भी देखने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर आईएफएस अधिकारी श्री ललित बेलवाल ने कहा कि अत्यधिक महत्वाकांक्षी और प्रतिबद्ध शिक्षकों की वजह से मैंने इस संस्था को दिन-प्रतिदिन बढ़ते और संवारते देखा है। यह उनके साहस, कड़ी मेहनत और धैर्य ही है जिसने छात्रों की पढाई के दौरान मदद की और हम अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

एलुमनाई मीट में एलुमनी सेल के अध्यक्ष एवं मोनार्ड कंपनी के चेयरमैन डॉ० बी०एस० कालाकोटी, समाज सेविका श्रीमती कविता गंगोला, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ० सतीश चंद्र पंत, डॉ० पी०सी० पाठक, श्री हिम्मत सिंह मेवाड़ी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रो० सुषमा  टम्टा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी संस्थान की प्रसिद्धि न केवल अपने प्रशासन और शिक्षण कर्मचारियों पर निर्भर करती है बल्कि इसके छात्रों की उपलब्धियों और विकास पर भी निर्भर करती है। हम बेहद गर्व है कि आप हमारी विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हमारे दिल में हमेशा आपके लिए एक खास जगह बनी रहेगी।

सभी पूर्व छात्रों को वरिष्ठ प्राध्यापक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रो० संतोष कुमार द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो० नीलू लोधियाल, डॉ० विजय कुमार, डॉ० संतोष कुमार, डॉ० दीपाक्षी  जोशी, डॉ० मोहित रौतेला, डॉ० मनीषा,छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!