भवाली– टी- टूरिज्म के रूप में विकसित होगा चाय बागान, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार – केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

Spread the love

भवाली। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा की चाय बागान को टी – टूरिज्म के रूप में विकसित करेंगे कहा कि सरकार की तरफ से पूरी कोशिश है कि चाय बागान का विस्तार किया जाये जिससे स्थानीय लोगो के लिये रोजगार के अवसर पैदा किये जा सके कहा कि चाय बागान से वर्ष 2021- 2022 में 66 लाख की चाय बागान के आउटलेट से बेची गयी है इसके अलावा विदेशो में तक उत्तराखण्ड की चाय बेची जा रही है मौके पर महिलाओं द्वारा समस्याओ से अवगत कराया गया जिसपर मंत्री ने उचित समाधान करने की बात कही कहा कि इस दौरान ए टी आई के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश चंद्र मैनेजर नवीन चंद्र पांडेय भावना मेहरा पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा प्रकाश चंद्र गोपाल रावत नंद किशोर पांडेय शिवांशु जोशी कुमार मनोज भट्ट दिवान मेहरा कुंदन चिलवाल दयाकिशन पोखरिया ललित भट्ट रवि कुमार आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!