हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग ,हल्द्वानी के विद्यालय प्रांगण में बीते दिनों छात्रों द्वारा विभिन्न स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों का विद्यालय में सम्मान किया गया। राष्ट्रीय प्रशिक्षक कमलेश तिवारी के नेतृत्व में अपने अपने आयु वर्ग में ताइक्वांडो के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्षिता, चेतिका,देवना ,ऋषभ मेहरा , ध्रुव पांडे, उन्नति, सिदार्थ,साहिल, चित्रार्थ व सचिन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं रजत पदक विश्वजीत, प्रांजल पन्त व कांस्य पदक रिनीशा, लक्षित,आराध्य, ध्रुव व कृतार्थ ने जीते। वहीं मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिरला के स्टार खिलाड़ी ऋषभ मेहरा ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य पिंदरजीत सिंह चीमा,उपप्रधानाचार्य बीजो थोमस, प्रधानाध्यापिका वंदना टम्टा एवं प्रबंधक इन्फ्रास्ट्रक्चर सुरेश वाजपेयी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Rohit Verma
संपादक