भवाली – फरसौली में बनाए जा रहे कूड़ाघर का ग्रामीणों ने किया विरोध, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा को भेजा पत्र

Spread the love

भवाली: भवाली के समीप फरसौली में नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे कूड़ाघर का ग्रामीणों ने विरोध किया। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा को पत्र भेजकर फरसौली में कूड़ाघर न बनाने की मांग की।

ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से बताया कि विद्यालय के लिए स्व. माधवी देवी ने जो भूमि दान दी है उसका प्रयोग कूड़ाघर बनाने को किया जा रहा है। जबकि उसके आसपास आवासीय भवन, गंगनाथ मंदिर, रोडवेज कार्यशाला है। कूड़ाघर बनाने से हवा पानी दूषित होंगे। जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहेगा। उन्होंने कूड़ाघर योजना को स्थगित करने की मांग की है।
प्रधान विनोद आर्य ने बताया कि कूड़ाघर किसी हाल में नहीं बनने दिया जाएगा। कहा कि कूड़ाघर बनाने के लिए पालिका ने ग्रामीणों की सहमति तक नहीं ली।

विरोध करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल बिष्ट, चंद्र शेखर लोशाली, लाल सिंह चौहान, संजय भगत, भैरव दत्त लोशाली, लाल सिंह चौहान, पान सिंह, मनोज कुमार आदि रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!