नैनीताल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य व आप प्रत्याशी भुवन आर्य ने दाखिल किया नामांकन पत्र

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल विधानसभा से भाजपा की विधायक प्रत्याशी सरिता आर्य व आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। पार्टी के दोनों विधायक प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने अपनी अचल सम्पति में 55 लाख की प्रॉपर्टी व 50 हजार रुपये बैंक बेलेंस दिखाया।

रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन को अपना नामांकन सौंपती भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य ने 10 लाख की अचल सम्पति व डेढ़ लाख रुपये नगद बैंक बैलेंस दिखाया। जिसके बाद दोनों प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम प्रतीक जैन को सौंपा। इस दौरान सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से 10 मार्च को नैनीताल विधानसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। इस दौरान सरिता आर्य के प्रस्तावक नगर महासचिव मोहन नेगी , कानूनी सलाहकार जिला महासचिव दया किशन पोखरिया मौजूद रहें।

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भुवन चंद्र ने कहा कि पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है और मैं पार्टी के फैसले पर पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ने का कार्य करूंगा, कहा की केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर जनता नैनीताल सीट पर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगी।

नामांकन पत्र दाखिल करते आप के विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य

इस दौरान पार्टी के राज्य में पंजीकृत न होने की वजह से अपने प्रस्तावकों प्रदीप दुम्का, देवेंद्र लाल, शाकिर अली, महेश आर्य, मो. शान बुरहान, सुनील कुमार, विद्या देवी, प्रमोद सहदेव व सनी सिलेलान आदि मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!