नैनीताल। नगर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। नगर में एक बार फिर एक साथ नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में डर का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों लगातार नगर में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहें है, जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं शुक्रवार को भी नगर में एक साथ नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोग नैनीताल के तल्लीताल, मल्लीताल, खुर्पाताल , हाईकोर्ट कैम्पस, निशांत कॉटेज व बजून और डीएसबी कैम्पस के निवासी है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जाएगी। बताया कि हाई कोर्ट कैम्पस में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा हाईकोर्ट कैम्पस में शुक्रवार को करीब 50 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है।
Rohit Verma
संपादक