बेतालघाट: चौरसा गांव में उपप्रधान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उपप्रधान ने कोतवाली भवाली में तहरीर सौंपकर मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट विकासखण्ड के चौरसा गांव के उपप्रधान पर हमला किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है चौरसा गांव के उप प्रधान कृष्ण कुमार ने कोतवाली भवाली में तहरीर दे कर बताया है कि दोपहर में वह निजी कार्य से गांव की ओर निकला था कि तभी उस पर गांव के पवन कुमार व प्रकाश चंद्र ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से दोनों ने उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव में आए गांव के लोगों ने बमुश्किल उसे दोनों अराजक तत्वों से बचाया और सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया।
उपप्रधान ने तहरीर सौंपते हुए बताया कि पूर्व में भी दोनों लोग ग्राम प्रधान पति संजय बिष्ट पर भी हमला कर चुके हैं। उपप्रधान ने कोतवाली भवाली में तहरीर सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। वही ग्राम प्रधान सविता बिष्ट ने भी अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Rohit Verma
संपादक