बेतालघाट- समाज कल्याण विभाग द्वारा धनियाकोट में आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर, ग्रामीणों की शिकायतों का हुआ निस्तारण

Spread the love

खैरना /बेतालघाट: अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा के निर्देशन में सामाज कल्याण विभाग द्वारा धनियाकोट रामलीला मैदान में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, ए डी सी ओ सहकारिता विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, सामाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं वेक्सिनेशन टीम, ग्राम्य विभाग, पंचायती राज विभाग, एन आर एल एम समिति, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, तथा एन जी ओ के अधिकारी मौजूद रहे।

शिविर में 86 शिकायतों का उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने सम्बंधित अधिकारीयों से मौके पर निस्तारण किया, और आश्वाशन दिया भविष्य में भी ऐसे बहुद्देशीय शिविर लगाए जायेंगे जहां हर गांव–गांवों में जाकर लोगों की समस्याओ को सुना जाएगा।



वहीं बाल विकास अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन उपयोगी योजनाओं को शिविर में पहुंचे लाभार्थियों के सम्मुख रखा। साथ ही एक एक कर सभी विभागों के अधिकारीयों ने अपनी विभागीय योजना जनता तक पहुंचाई।

जिसमें बेतालघाट थाना अध्यक्ष बलवंत सिंह कंबोज ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस ने मातृ शक्ति के लिए गौरा शक्ति एप बनाया हैं जहां पर किसी प्रकार का उत्पीड़न होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज कल मोबाइल द्वारा साईबर क्राइम धोखाधड़ी के मामले बहुत हो रहे हैं इसलिए मोबाइल पर फ्रॉड कॉल को रिसीव ना करें, गुप्त कोड ओ टी पी को किसी के साथ साझा ना करें। धोखाधड़ी होने पर पुलिस को सूचना दे या टोल फ्री नम्बर 155260 पर कॉल कर विभाग को सूचित करा सकते हैं।

वहीं ग्राम वासियों ने राज्य मंत्री गोरखा को बताया कि बादरकोट, धनियाकोट, मल्लाकोट बेतालघाट थाना क्षेत्रांतर्गत आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।



जिसके चलते ग्रामीणों की मांग पर उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की सुविधा के लिए इन गाँवों को खैरना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शामिल करने को प्रस्ताव ज़िला प्रशासन को भेजा जाए।

इसी क्रम में कृषि अधिकारी रीतु कुकरेती ने जैविक कृषि को बढ़ावा देने को लेकर विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। साथ ही रसायनिक खाद से भूमि और स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव से सचेत किया और रसायनिक खाद का प्रयोग न करने की सलाह दी।

वहीं शिविर में पहुंचे बुजर्ग व्यक्तियों को दर्जा मंत्री पी सी गोरखा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सभी लोगो को मास्क, साबुन,सेनिटाइजर, कृषि यंत्र वितरण किया गया। वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व कोरोना से बचाव के लिए मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष बलवंत कंबोज ,खण्ड विकास अधिकारी के एन शर्मा, ज़िला कृषि अधिकारी रीतु कुकरेती, सहायक सामाज कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डे,प्रधान बादरकोट पूजा पिनारी, मल्लाकोट प्रधान इंदर सिंह जलाल, तल्लाकोट प्रधान दीपा देवी, प्रधान खैराली कविता आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता आर्या ,खुशाल सिंह हल्सी ,लाभांसु सिंह ,पुष्कर पनोरा, जग मोहन एवं समस्त विभगीय अधिकारी व ग्रामवासी शामिल रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!