खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे के किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी राजस्व पुलिस

Spread the love

रानीखेत: खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में स्टेट हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रानीखेत तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत स्थित चिकित्सालय भेजा गया।

जानकारी के अनुसार खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में बीज गोदाम के समीप एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रानीखेत स्थित तहसील में सूचना भेजी गई।
सूचना मिलते ही तहसीलदार निशा रानी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसके आधार पर स्वजनो को सूचना दी गई।
वहीं सूचना मिलने पर आनन फानन में द्वाराहाट से मृतक के बड़े भाई नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं नरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त अपने भाई अर्जुन (35 वर्ष) पुत्र शिवचरण, निवासी मल्ला बाजार द्वाराहाट के रूप में की।

बड़े भाई के अनुसार मृतक शनिवार को अपने मित्र सागर के साथ मुरादाबाद स्थित अपने ससुराल के लिए रवाना हुआ था। वह यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई यह बड़ा सवाल है।
तहसीलदार निशा रानी के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत स्थित गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!