नैनीताल– बेखौफ चोरों ने डीआईजी आवास के समीप स्थित दुकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम, चोरी के बाद दुकान में लगाई आग

Spread the love

नैनीताल। शहर में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। वहीं रविवार देर रात भी चोरों ने डीआईजी आवास के समीप स्थित एक दुकान में सेंधमारी कर सामान और करीब चार हजार की नगदी उड़ा ली। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने दुकान में आग लगा दी। आग लगता देख आस पास मौजूद लोगो ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित अयारपाटा निवासी दीप्ति जोशी की नैनी रिट्रीट होटल के समीप दुकान है। रविवार की रात दुकान बंद करके वह घर चले गए। इस बीच चोरों ने उनकी दुकान में धावा बोलकर करीब 4 हजार की नगदी समेत अन्य सामान चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरों ने उनकी दुकान में आग भी लगा दी।


जिसके बाद देर रात करीब 2 बजे नैनी रिट्रीट होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने दुकान से आग की लपटें उठती देख अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया।

इस घटना के बाद सभासद मनोज जगाती ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीआईजी के आवास के समीप की लोग सुरक्षित नहीं है, तो शहर के अन्य क्षेत्रों में क्या हाल होगा यह एक सोचने वाली बात है।


Spread the love
error: Content is protected !!