रंगोत्सव!सांस्कृतिक संस्था युगमंच ने शुरु की 26 वें होली महोत्सव के आयोजन की तैयारियां, 13 से 19 मार्च तक आयोजित होगा महोत्सव

Spread the love

नैनीताल। सांस्कृतिक संस्था युगमंच के 26 वें होली महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नयना देवी मंदिर के सभाकक्ष में राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शारदा संघ , नयना देवी ट्रस्ट, अमर उदय ट्रस्ट , नैनीताल समाचार , नैनी महिला जागृति संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में तय किया गया होली महोत्सव एकादशी 13 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगी।
इस दौरान रंगों की बौछार के साथ पर्वतीय कुमाउनी होली के खड़ी होली , बैठ होली व महिला होली का बृहद आयोजन किया जाएगा। 13 मार्च को रंग्वाली एकादशी पर नयना देवी मंदिर के प्रांगण में एक बजे खड़ी होली व 3 बजे से रामलीला मंच मल्लीताल में उद्घाटन किया जाएगा साथ ही खड़ी व महिला होली का आयोजन व वरिष्ठ होल्यारों का सम्मान किया जाएगा ।

वहीं 14 व 15 मार्च को शाम 6 बजे से शारदा संघ में कुमाऊं की परंपरागत बैठ होली में होल्यारों की प्रस्तुतियां होंगी, 16 मार्च को नैनीताल समाचार के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से बैठकी होली व सम्मान समारोह, 19 मार्च को छलड़ी के दिन शारदा संघ से सुबह 10 बजे से आशीष होली जुलूस निकाला जाएगा ।


Spread the love
error: Content is protected !!