लालकुआं– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया एक दिवसीय सेमिनार

Spread the love

लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र , सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड शासन के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रुपरेखा रमन इफेक्ट पर आधारित रहीं।
कार्यक्रम आयोजक नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन जोशी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं रमन इफेक्ट को सरल शब्दों में व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी की उपयोगिता के विषय में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया।


वहीं प्राचार्य डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विज्ञान की दैनिक जीवन में महत्व और उपयोगिता के साथ मानव जीवन में विज्ञान का प्रयोग किस तरह किया जाता है इसके विषय में छात्र-छात्राओं को बताया। साथ ही डॉ.अजीत कुमार सैनी ने विज्ञान एवं पर्यावरण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूनम मियान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.हेम चन्द्र, डॉ.रवीश त्रिपाठी, डॉ.कृतिका रावत और डॉ.हेम चंद्र पांडे ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में चार्ट, पोस्टर, निबन्ध, वाद-विवाद आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


Spread the love
error: Content is protected !!