चैकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन से बरामद की लाखों की नकदी

Spread the love

हल्द्वानी–राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही पुलिस द्वारा सघन रुप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत काठगोदाम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन से करीब दो लाख रुपए की नकदी बरामद हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा चौकी मल्ला काठगोदाम के बैरियर में समीप चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था की तभी पुलिस द्वारा वाहन संख्या यू0के-04एजी-4444 की तलाशी लेने पर कार से लाखों की नकदी बरामद हुई। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया की पकड़ी गई धनराशि के सम्बन्ध में जब वाहन मालिक लोहरियासाल निवासी राजेश रावत से पूछताछ की गई तो वह धनराशि से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर पकड़ी गई 2 लाख रुपए की धनराशि को सील कर दिया गया हैं।

इस दौरान पुलिस टीम ने म. उ.नि लता खत्री , कांस्टेबल रमेश काला,रवि कुमार, शिव सिंह डांगी, डिप्टी रेंजर तराई पूर्वी हल्द्वानी, दीप चन्द्र पाण्डेय वन दरोगा, राकेश कुमार हेड कलर्क डेयरी डिपारटमेन्ट, एसआई विरेन्द्र चन्दर थाना चोरगलिया, म.कानि.चेतना मटियाल एसएसटी टीम मल्ला काठगोदाम व एसएसटी टीम मल्ला काठगोदाम आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!