नैनीताल–भुगतान न मिलने से टैक्सी एसोसिएशन खफा,चुनाव में वाहन उपलब्ध न कराने का किया ऐलान

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल टैक्सी एसोसिएशन समिति ने बीते दिनों चुनाव में वाहन उपलब्ध न कराने का ऐलान किया था। जिसके बाद प्रशासन ने टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए मांगे जाने वाले वाहनों को लेकर एक बैठक आयोजित की।

शुक्रवार को बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका अब तक भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते कोरोना के मुश्किल दौर में टैक्सी चालकों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं बल्कि उनके लिए वाहन की किस्त निकालना तक मुश्किल हो गया है। कहा कि भुगतान को लेकर कई बार मांग भी की गई, लेकिन बावजूद इसके भी प्रशासन द्वारा अब तक उन्हें कोविड 19 व बीते दिनों प्रधानमंत्री के जिले दौरे के दौरान ली गई टैक्सियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा की नैनीताल टैक्सी यूनियन का करीब 15 लाख रुपये बकाया है और ज़िलें में करीब लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि का बकाया है। टैक्सी एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 25 जनवरी तक उनका बकाया भुगतान नही किया गया तो उनके द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में वाहन उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। साथ ही कहा की यदि जबरन उनसे वाहन उपलब्ध करवाने को कहा गया तो वह इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान अध्यक्ष पंकज तिवारी, ललित जोशी, नीरज अधिकारी, किशन पांडे, दीपक मटियाली, जय सिंह, त्रिलोक, तारा सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!