हल्द्वानी- आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता को देखते हुए नैनीताल पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। जिसके तहत आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पराशर व एसडीएम मनीष कुमार सिंह हल्द्वानी/रिटर्निंग ऑफिसर लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस एवं सीआरपीएफ की कंपनी के साथ संयुक्त रुप से लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा आम जनता से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में बिना किसी के दबाव में आकर भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग व सैनेटाईजर का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी।
फ्लैग मार्च के दौरान कोविड-19 नियमों का पूरी तरह पालन किया गया ।

फ्लैग मार्च में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता लालकुआं, उप निरीक्षक दिलीप सिंह कोतवाली लालकुआं सहित पुलिस बल एवं सीआरपीएफ की कंपनी मौजूद रहे।