नैनीताल/ गरमपानी– खैरना–गरमपानी के समीप स्थित वनविभाग की पुरानी चौकी में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह फायर स्टेशन नैनीताल को वायर लैस के माध्यम से सूचना मिली की खैरना गरमपानी के समीप स्थित वन विभाग की पुरानी चौकी में आग लगी है, जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई और कड़ी मशक्कत कर मिनी हाई प्रेशर व वाटर टेंडर से लगातार आग पर पानी डालकर आग पर बमुश्किल काबू पाया।
इस दौरान लीडिंग फायरमैन जवाहर सिंह, प्रकाश मेर, प्रकाश कांडपाल, फायर मैन भोपाल सिंह जसवीर सिंह, विक्रांत सिंह, रवि चंद्र आर्या, गौरव कार्की, चालक विपिन बडोला व जयप्रकाश मौजूद रहे।