वाह रे राजनीति! कल ही नैनीताल विस से आम आदमी पार्टी से अपना नॉमिनेशन करवा चुके डॉ.भुवन आर्य से टिकट छीन पार्टी ने हेम आर्य को पकड़ाया

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप ने नैनीताल विस से विधायक प्रत्याशी डॉ. भुवन आर्य के नाम की घोषणा की थी, जिसके बाद बीते दिन गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम प्रतीक जैन को सौंप दिया था, और उन्हें सिंबल भी मिल चुका था। लेकिन नामांकन के कुछ घंटो बाद ही पार्टी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसमें हाईकमान ने अब आप पार्टी से विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य का टिकट रद्द कर कल ही भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए हेम आर्य को अपना नया विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को हेम आर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन को सौंप दिया है।

कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करते आप प्रत्याशी हेम चन्द्र आर्य



आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया ने छठी लिस्ट जारी करते हुए सभी विधायक उमीदवारों को शुभकामनाएं दी है। इस छठी लिस्ट में डॉ. भुवन आर्य की जगह पर हेम आर्य का नाम शामिल कर दिया गया है। वहीं इस मामले में भुवन आर्य मौन है और उनका लगातार नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है।

वहीं आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी हेम आर्य का कहना है कि वह लगातार पांच वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए कार्य कर रहें है। इसलिए नैनीताल विधानसभा की जनता चाहती है कि वह विधायक बनकर क्षेत्र में आए । कहा कि जनता का प्यार व आशीर्वाद उनके साथ है और 2022 भारी मतों से आप पार्टी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल के बलियानाला, पर्किंग , भवाली सेनिटोरियम में कुमाँऊ का एम्स बनाना व सड़को की दयनीय स्थिति सुधारने समेत कई अन्य मुद्दों के साथ वाह चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किए, जनता की समस्याएं नही सुनी और न ही आमजन के फोन उठाए वहीं कांग्रेस को भी जनता ने नकार दिया है। हेम आर्य ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!