नैनीताल– विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी अयारपाटा की जनता, जानिए कुमाऊं आयुक्त को भेजे पत्र में इस संबंध में क्या लिखा हैं

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के अयारपाटा वार्ड में विकास कार्यों की हो रही अनदेखी को लेकर क्षेत्रीय सभासद मनोज साह जगाती ने आयुक्त कुमाऊँ को विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर पत्र लिखा है।

आयुक्त के नाम लिखे पत्र में सभासद मनोज जगाती ने कहा कि उनके वार्ड की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। जिसको लेकर उनके द्वारा कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया था। लेकिन अब तक उनकी समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, वहीं लिखा कि वार्ड में कई स्थानों पर सीवर खुले में बह रहा है, लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या से जूझना पड़ रहा है, कई स्थानों पर बिजली के तार लटके पड़े है। जिससे स्थानीय लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

आयुक्त के नाम पत्र से लिखने से पूर्व सभासद के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम पत्र भेजकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया गया था। जिसके बाद संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कुमाऊं आयुक्त के द्वारा सभासद को उनके क्षेत्र की समस्या का निदान करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा था। बावजूद इसके भी क्षेत्र में समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिस कारण एक बार फिर से सभासद मनोज साह जगाती ने आयुक्त कुमाऊं को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

सभासद ने कहा कि चुनाव से पूर्व यदि उनके वार्ड की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो करीब चार हाजर लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और राज्य सरकार की होगी।


Spread the love
error: Content is protected !!