नैनीताल। निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड समेत अन्य पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है, जिसके तहत उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके बाद चुनाव की तिथि घोषित होते ही शनिवार की देर शाम से ही राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है ।
इसी के तहत नैनीताल में भी आचार संहिता लगते ही शनिवार की देर शाम उपजिलाधिकारी जिसके बाद प्रतीक जैन के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों की गठित दो टीमों द्वारा तल्लीताल से मल्लीताल तक लगे तमाम राजनीतिक दलों के बैनरो को तत्काल हटाया गया।
उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की आचार संहिता लगने के ठीक 24 घंटे के अंदर ही सभी सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों पर पार्टी से जुड़े सभी बैनर्स और होर्डिंग्स हटाने होते हैं , साथ ही अन्य जगहों से 48 घंटे के अंदर बैनर हटाने होते हैं , यदि कोई भी राजनीतिक दल का बैनर कोई भी निजी संपत्ति पर नजर आता है तो उसे 72 घंटों के अंदर हटाना होता है।
साथ ही एसडीएम ने बताया कि नैनीताल में मल्लीताल और तल्लीताल क्षेत्र में होर्डिंग हटाने के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा जगह-जगह लगे बैनरों को हटाया जा रहा है। बताया कि शनिवार को भी बैनर हटाने का यह अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा समेत पालिका कर्मचारी मौजूद रहे ।