अंतर विश्वविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में कुविवि के छात्र करनजीत सिंह ने प्राप्त किया तृतीय स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित

Spread the love

नैनीताल। राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से०नि०) की पहल पर राजभवन में बुधवार को ’’राष्ट्र, मतदान और लोकतंत्र’’ थीम पर अन्तर-विश्वविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल मतदान तथा लोकतंत्र पर अपने मौलिक विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के छात्र करनजीत सिंह ने तृतीय स्थान एवं शाश्वत ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया।



इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से०नि०) ने कहा कि जागरूक युवा शक्ति के बल पर इस महान देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान से बड़ी कोई ताकत नही हो सकती है। लोकतंत्र में मतदाता ही सरकार का भाग्य विधाता है। मतदान कर्तव्य और अधिकार दोनों ही है। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन में पहली बार मतदान करने जा रहे 1.58 लाख 18 से 19 वर्ष की आयु वाले युवा मतदाताओं को मैं विशेष बधाई देना चाहूँगा। मतदाता जाति, धर्म, धन, बल या अन्य किसी दवाब में आए बिना राज्य हित में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के छात्र करनजीत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हर मत अनमोल है। भारत का संविधान जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र और धन, बल का भेदभाव किए बिना हर भारतीय को मतदान की यह पवित्र उत्तरदायित्व देता है।

राजभवन में आयोजित अन्तर-विश्वविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता के अवसर पर राज्यपाल के सचिव डा० रंजीत कुमार सिन्हा, विधि परामर्शी श्री अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, एडीसी सुश्री रचिता जुयाल, एडीसी मेजर तरुण कुमार तथा राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर मा० कुलपति प्रो० एन०के० जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, परिसर निदेशक प्रो० एल०एम० जोशी सहित समस्त अधिकारियों एवं प्राध्यापकों द्वारा हर्ष एवं शुभकामनायें व्यक्त की गई।


Spread the love
error: Content is protected !!