
नैनीताल- लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल 321B1 की द्वितीय कैबिनेट बैठक के दौरान लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल की नैनीताल शाखा की अध्यक्ष ज्योति खन्ना को नैनीताल शाखा में बेहतर कार्य करने के लिए रॉयल हेरिटेज होटल में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने ज्योति खन्ना को बधाईयां व शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें की लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थापना 7 जून 1917 को शिकागो में की गई थी। इस क्लब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य के लोगों के बीच समझ की भावना पैदा करना और उसको बढ़ावा देने के साथ ही सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक कल्याण में कार्य करना है।