लालकुआं– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होंगे विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम

Spread the love

लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में कल सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड शासन के सहयोग से एक दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक सचिव एवं यूसर्क के नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन चंद्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे -पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा। बताया की पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक ” आधुनिक विज्ञान का देश के विकास में योगदान ” हैं।
जिसके चलते महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, रोवर्स रेंजर्स, बी.एड और विज्ञान वर्ग के सभी विद्यार्थियों से इस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए कहा हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!