नैनीताल में हुआ भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस का आगाज

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुवार से भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस का आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ शाम 5:00 बजे झंडा पूजन के साथ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह व महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी द्वारा किया गया। मुख्य पुजारी हरीश पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की गई और भजन संध्या पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज कटियार ने बताया की भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस का आगाज हो गया है। जिसमें शुक्रवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजीव आर्य द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बताया की 8 अक्टूबर को नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं आगामी 9 अक्टूबर को भगवान भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर दोपहर 12:00 बजे बाल्मिकी मंदिर तल्लीताल से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो तल्लीताल बाजार, माल रोड होते हुए बाल्मिकी आश्रम मल्लीताल में संपन्न होगी।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजीव आर्य द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शाम 7:00 बजे से रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्रेयश पंत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर मंदिर समिति तल्लीताल अध्यक्ष धीरज कटियार, महासचिव संजय सिरोही, उपाध्यक्ष सतीश पवार, उपसचिव मोहित बिनवाल, कोषाध्यक्ष सुनील पवार , संचालक दिनेश कटियार, पूर्व सरपंच मनोज पवार ,कमल सिलेलान , राजकुमार पवार, प्रदीप सहदेव, रामप्रसाद नेमीचरन, अमृत कुमार विनोद,रवि संजय सौदा,राजू चौधरी,करन, सहित अन्य भक्त मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!