नैनीताल– विकास खंड ओखलकांडा में स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज डालकन्या की सहायक अध्यापिका का ट्रांसफर कर विद्यालय में नए अध्यापक की नियुक्ति को लेकर ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया की राजकीय इण्टर कॉलेज डालकन्या में 2008 में गणित की सहायक शिक्षिका की नियुक्ति थी, लेकिन वह नियमित रूप से विद्यालय में कभी नहीं आई जिससे बच्चों की पढ़ाई में असर पड़ रहा था। जिसके बाद अभिभावक संघ और जनप्रतिनिधियों ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल को इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर अध्यापिका मानवी मटियानी ने 2019 में शपथ पत्र देते हुए विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहने और अनुपस्थित रहने की स्थिति में सेवा स्वतः खत्म करने की बात की थी। लेकिन बावजूद इसके भी अध्यापिका मानवी बिना किसी सूचना के अब तक विद्यालय से अनुपस्थित चली आ रही हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में असर पड़ रहा हैं। जिसके चलते वह विद्यालय में तैनात गणित की शिक्षिका का ट्रांसफर कर विद्यालय में नए शिक्षक की तैनाती की मांग की हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों के माध्यम से कई बार इस समस्या के लिए पत्राचार किया गया लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाल पाया हैं। कहा कि यदि 5 दिन के अंदर विभाग ने कोई फैसला नहीं लिया तो सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधि और अभिभावक संघ मिलकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। साथ ही इस समस्या से मंडलायुक्त को भी अवगत कराया जाएगा।
Rohit Verma
संपादक