नैनीताल– 4 व 5 मार्च को आयोजित होगी पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा, 770 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा कल 4मार्च शुक्रवार व 5मार्च शनिवार को हर्मिटेज भवन स्वामी विवेकानंद भवन में आयोजित की जायेगी। इस साक्षात्कार परीक्षा में कुल 770 परीक्षार्थी शामिल होंगे।आई सी कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.संजय पंत ने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक साक्षात्कार के लिए उपस्थिति होना होगा। वहीं सभी अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति लाना होगा।
बताया की 4 मार्च को रसायन विज्ञान,वाणिज्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, गणित, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान,संस्कृत तथा समाजशास्त्र विषयों के कुल 398 परीक्षार्थियों की साक्षात्कार परीक्षा होगी। वहीं 5 मार्च को जैव प्रौद्योगिकी , वनस्पति विज्ञान ,वाणिज्य, कम्प्यूटर विज्ञान,अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेज़ी,फॉरेस्ट्री एंड एनवायरनमेंट साइंस,भूगर्भ विज्ञान,इतिहास,लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस,गणित,फार्मास्यूटिकल साइंस,भौतिक विज्ञान,राजनीति विज्ञान तथा जनतुविज्ञान के कुल 372 परीक्षार्थियों की साक्षात्कार परीक्षा होगी। प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार ने कहा है कि लिखित परीक्षा उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेना अनिवार्य है।

परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए कुलपति प्रो. एन के जोशी के निर्देशानुसार डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.महेश आर्या, डॉ.नीलू लोधियल, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.सुभाष चंद्रा समेत 19 कर्मचारियों को संबद्ध किया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!